शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes, England
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 फ़रवरी 2018 (22:11 IST)

नाइट क्लब घटना में स्टोक्स ने खुद को निर्दोष बताया

नाइट क्लब घटना में स्टोक्स ने खुद को निर्दोष बताया - Ben Stokes, England
लंदन। नाइट क्लब के बाहर झड़प के आरोपी इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने आज अदालत में खुद को निर्दोष बताया और दोष स्वीकार करने से इनकार कर दिया।


इस घटना के कारण स्टोक्स को इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया के एशेज दौरे की टीम से बाहर कर दिया गया था। इंग्लैंड की ओर से खेलने से निलंबन के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहे 26 साल के स्टोक्स रेयान अली और रेयान हेल के साथ आज ब्रिस्टल की मजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए।

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच के घंटों बाद पिछले साल 25 सितंबर को तड़के यह घटना हुई थी, जिसमें आरोप है कि 27 साल के व्यक्ति की आंख में काफी चोट आई। इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स भी इस दौरान मौजूद थे लेकिन उन पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
शिव कपूर का लक्ष्य 2020 ओलंपिक टिकट हासिल करने पर