शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI claims 'in-principle' approval to conduct IPL in UAE
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (15:54 IST)

BCCI का दावा, UAE में आईपीएल कराने को ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी मिली

BCCI का दावा, UAE में आईपीएल कराने को ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी मिली - BCCI claims 'in-principle' approval to conduct IPL in UAE
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने की मंजूरी मिल गई है और आठ फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए कोविड-19 जांच प्रोटोकॉल और क्वारंटाइन शुरू करके अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। 
 
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि लिखित में मंजूरी अगले कुछ दिनों में कभी भी मिल सकती है। शीर्ष सूत्र ने कहा, ‘हमें सैद्धांतिक रूप से मंजूरी मिल गई है और लिखित में मंजूरी कभी भी मिल जाएगी।’ ज्यादातर फ्रेंचाइजी बीसीसीआई के आदेश के अनुसार 20 अगस्त के बाद बेस के लिए रवाना होंगी। चेन्नई सुपर किंग्स 22 अगस्त को रवाना होने के लिए तैयार है। 
 
मुंबई इंडियंस ने अपने भारतीय खिलाड़ियों को अपने बेस पर क्वारंटाइन में रख दिया है। कुछ फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों के लिए उनके संबंधित शहरों में कोविड-19 परीक्षण का इंतजाम कर रही हैं जिसके बाद वे यूएई जाने के लिए अपने प्रस्थान बेस (दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंग्लुरु) जाएंगी। 
 
फ्रेंचाइजी के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘अगर उनका पीसीआर परीक्षण हो जाएगा और इसकी रिपोर्ट नेगेटिव होगी तो यह अच्छा होगा। इससे वे 24 घंटे के अंतर पर दो परीक्षण करा सकते हैं जैसा कि यूएई रवाना होने से पहले बीसीसीआई की मानक परिचालन प्रक्रिया में जिक्र किया गया है।’ उन्होंने कहा, ‘दो परीक्षण अनिवार्य हैं, ज्यादातर फ्रेंचाइजी भारत से रवाना होने से पहले कम से कम चार परीक्षण कराएंगी।’ 
 
खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को इस शर्त पर अपने परिवार को ले जाने की अनुमति दी गई कि वे ‘बायो-बबल’ में ही रहें। हालांकि पता चला है कि टीम में कुछ खिलाड़ी कड़े क्वारंटाइन प्रोटोकॉल में जाने के पक्ष में नहीं हैं। एक सीनियर खिलाड़ी ने कहा, ‘मेरा पांच साल का बच्चा है और मैं इन हालात में अपने परिवार के साथ यात्रा करने का जोखिम नहीं ले सकता क्योंकि स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
महामारी के दौरान नए करार पर बातचीत में असहज महसूस कर रहे हैं हैमिल्टन