शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI allows spectators with 50 percent occupancy in Mohali Test
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 मार्च 2022 (11:54 IST)

BCCI ने दिया कोहली के फैंस को गिफ्ट, स्टेडियम में देख सकेंगे विराट का 100वां टेस्ट

BCCI ने दिया कोहली के फैंस को गिफ्ट, स्टेडियम में देख सकेंगे विराट का 100वां टेस्ट - BCCI allows spectators with 50 percent occupancy in Mohali Test
मोहाली: यह लगातार विवाद का विषय बनता जा रहा था क्योंकि मोहाली टेस्ट जो कि विराट कोहली का 100वां टेस्ट था बिना दर्शकों के और बैंगलोर में गुलाबी गेंद से होने वाले दूसरे टेस्ट में दर्शकों की अनुमति थी। सोशल मीडिया पर बीसीसीआई के इस रूख को बोर्ड बनाम विराट कोहली विवाद से जोड़कर देखा जा रहा था।

 लेकिन यह विवाद बढ़ता देख बोर्ड ने अपना निर्णय बदला। भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से शुरू होने वाला पहला टेस्ट मैच दर्शकों की मौजूदगी में खेला जाएगा। यह स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने मंगलवार को बयान में कहा कि क्रिकेट प्रशंसक कोहली को 100वां टेस्ट मैच खेलने के ऐतिहासिक क्षण का गवाह बन सकते हैं।
 

शाह ने बयान में कहा, ‘‘भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पंजाब क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला पहला टेस्ट मैच खाली स्टेडियम में नहीं खेला जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य क्रिकेट संघ ने दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देने का निर्णय किया है और वर्तमान परिस्थितियों में यह विभिन्न कारकों पर आधारित है। मैंने पीसीए पदाधिकारियों से बात की है और उन्होंने पुष्टि की है कि क्रिकेट प्रशंसक विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच के ऐतिहासिक क्षण को देख पाएंगे।’’

बीसीसीआई सचिव ने कहा भले ही वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में सीमित ओवरों की श्रृंखला दर्शकों के बिना खेली गयी थी लेकिन कोविड-19 के मामलों में गिरावट के बाद दर्शकों को आने की अनुमति दी गयी।
 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वास्तव में विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच को लेकर उत्साहित हूं और अपने चैंपियन क्रिकेटर को शुभकामनाएं देता हूं। ’’पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) ने पुष्टि की कि टेस्ट मैच के लिये दर्शकों को अनुमति दे दी गयी है।

पीसीए कोषाध्यक्ष आरपी सिनोला ने  कहा, ‘‘बीसीसीआई ने हमें आगामी टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम की क्षमता के 50 प्रतिशत दर्शकों को अनुमति देने के लिये कहा है।’’इससे पहले इस मैच में दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।

विराट कोहली ऐसे 71वें टेस्ट खिलाड़ी बनेंगे जो अपना 100वां टेस्ट खेलेगा। इसके अलावा इस मैच की अंतिम 11 में शामिल होने के बाद वह 12वें सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। वह पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ कर यह उपलब्धि अपने नाम करेंगे।

गौरतलब है कि कोलकाता के इडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में दिन रात्रि के टेस्ट में अपना आखिरी शतक (किसी भी प्रारुप में) जड़ चुके विराट कोहली लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन पारी के जादुई आंकड़े पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।

इस शतक के इंतजार को ज्यादा बढ़ाने वाला एक आंकड़ा भी है। अभी तक 100वें टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर सका है।अगर कोहली मोहाली में शतक लगा देत हैं तो वह पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने 100वें टेस्ट में शतक लगाया।

इससे भारत को फायदा भी हो सकता है क्योंकि 100वें टेस्ट में जिस बल्लेबाज ने शतक ठोका है। उसकी टीम आज तक टेस्ट नहीं हारी है।