रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bazball could boomerang on Indian pitches feels Michael Vaughan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (16:48 IST)

बैजबॉल की भारत में बन जाएगी बत्ती, वॉन ने इंग्लैंड को चेताया

बैजबॉल की भारत में बन जाएगी बत्ती, वॉन ने इंग्लैंड को चेताया - Bazball could boomerang on Indian pitches feels Michael Vaughan
पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले इंग्लैंड को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के खतरनाक स्पिन आक्रमण के सामने ‘बैजबॉल’ शैली पूरी तरह से नाकाम साबित हो सकती है। इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के उपनाम ‘BAZ’ के आधार पर टीम के आक्रामक तेवरों को ‘बैजबॉल’ नाम दिया गया है। पिछले डेढ साल में क्रिकेट जगत में इसके चर्चे है और इंग्लैंड ने पिछले 18 में से 13 टेस्ट जीते हैं।

वॉन ने फॉक्सस्पोर्टस डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘दुनिया में सबसे ज्यादा कठिन भारत में खेलना है। एशेज में नाथन लियोन ने भी आपको परेशान किया था और आस्ट्रेलिया ने 2 . 0 से बढत बना ली थी।’’ उन्होंने कहा ,‘‘लॉडर्स में पहली पारी में कुछ ओवरों में ही नाथन ने वह कमाल किया था। वह अकेला स्पिनर था और एजबस्टन में उसने पांच विकेट लिये थे। ’’

इंग्लैंड की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र के तहत भारत में पांच टेस्ट खेलेगी और पहला टेस्ट 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होगा। वॉन ने कहा ,‘‘ भारत की स्पिन लेती विकेट पर अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल मिलकर बैजबॉल को नेस्तनाबूद कर देंगे। भारत में जीतना बहुत कठिन होगा । इंग्लैंड में एक अकेले स्पिनर नाथन लियोन ने हालत खराब कर दी थी तो भारत के पास तीन बेहतरीन स्पिनर हैं।’’इंग्लैंड की टीम हैदराबाद के बाद विशाखापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में टेस्ट खेलेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
AFC Asian Cup से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, यह डिफेंडर नहीं होगा शामिल