गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Batsman Rishabh Pant
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 मार्च 2019 (16:29 IST)

विराट भैया से क्यों डरते हैं छक्के उड़ाऊ ऋषभ पंत

विराट भैया से क्यों डरते हैं छक्के उड़ाऊ ऋषभ पंत - Batsman Rishabh Pant
नई दिल्ली। भारत के युवा विकेटकीपर, बल्लेबाज ऋषभ पंत को किसी भी गेंदबाज पर छक्के उड़ाने में बहुत मजा आता है, लेकिन उन्हें अपने कप्तान विराट कोहली के गुस्से से डर लगता है।
 
पंत ने अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा कि मुझे किसी से डर नहीं लगता है, लेकिन विराट भैया के गुस्से से डर लगता है।
 
उन्होंने साथ ही कहा कि लेकिन यदि आप सही कर रहे हो तो वह गुस्सा क्यों होंगे। यदि आप गलतियां करते हो और कोई गुस्सा होता है तो अच्छा है क्योंकि आपको गलतियों से ही कुछ सीखने को मिलता है।
 
विश्व कप टीम में जगह बनाने के दावेदार पंत पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे वनडे में विराट उस समय भड़क गए थे जब पंत ने महेंद्र सिंह धोनी की तरह स्टंपिंग करने की कोशिश में सिंगल दे दिया था।
ये भी पढ़ें
नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका मियामी ओपन के तीसरे दौर में