बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Novak Djokovic
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 मार्च 2019 (16:50 IST)

नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका मियामी ओपन के तीसरे दौर में

Novak Djokovic
मियामी। सर्बिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इंडियन वेल्स की निराशा को पीछे छोड़ते हुए एटीपी-डब्ल्यूटीए मियामी ओपन में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के बर्नार्ड टामिच पर 7-6, 6-2 से जीत हासिल कर तीसरे दौर में प्रवेश किया। वहीं शीर्ष रैंकिंग की महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका के अलावा 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहीं।

हालांकि दिन का उलटफेर इंडियन वेल्स मास्टर्स के विजेता डोमिनिक थिएम के हारने से हुआ। उन्हें पोलैंड के 22 साल के हुबर्ट हुर्कास्ज से 4-6, 4-6 से हार मिली। केई निशिकोरी को भी निराशा हाथ लगी जो सर्बिया के दुसान लाजोविच से पराजित हो गए।

जबकि मौजूदा चैंपियन जान इस्नर ने इटली के क्वालीफायर लोरेंजो सोनेगो को 7-6, 7-6 से मात दी। ओसाका ने यानिना विकमायेर को 6-0, 6-7, 6-1 से शिकस्त दी, जबकि सेरेना ने स्वीडन की रेबेका पीटरसन को 6-3, 1-6, 6-1 से शिकस्त दी।
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : नए नाम के साथ मैदान में दिल्ली, मुंबई से होगा मुकाबला