गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Bal Bhavan, Budhraj Rajput under-17 titles
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (19:13 IST)

बाल भवन ने जीता बुधराम राजपूत अंडर-17 खिताब

बाल भवन ने जीता बुधराम राजपूत अंडर-17 खिताब - Bal Bhavan, Budhraj Rajput under-17 titles
नई दिल्ली। डेयरडेविल बाल भवन ने स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हराकर 7वें बुधराम राजपूत स्मृति अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। 
 
खिताबी भिड़ंत में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी स्पोर्टिंग की टीम अंकित चौहान (5.2-1-7-4) और सुमीत छिक्कारा (5-1-25-3) के सामने 34.2 ओवर में 128 रनों पर धराशायी हो गई जिसमें सर्वेश रोहिल्ला ने सर्वाधिक 39 रन बनाए। 
 
जवाब में 45 ओवरों में 129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाल भवन ने निखिल तंवर (47) और यश ढुल (35) की मदद से 23 ओवरों में 7 विकेट शेष रहते खिताब को अपने नाम कर 7 वर्षों के सूखे को समाप्त किया। भुवन रोहिल्ला ने 2 विकेट निकाले। 
 
अंकित चौहान वॉर स्पोर्ट्स 'मैन ऑफ द मैच' और सर्वेश रोहिल्ला खेलो दिल से 'कंपीटीटर ऑफ द मैच' चुने गए। यश ढुल (सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज 237 रन), भुवन रोहिल्ला (सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज), अर्पित राणा (सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर), सागर शर्मा (सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक) और रजत खंडेलवाल (टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) चुने गए। स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब को 31,000 रुपए और बाल भवन को 51,000 रुपए की इनामी राशि टूर्नामेंट के प्रमुख और संचालक अश्विनी कुमार ने प्रदान की। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारत ने बराबरी पर रोका मैच