मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammad Hafeez, Pakistan Twenty20 Cricket Team
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 अक्टूबर 2017 (18:55 IST)

मोहम्मद हफीज की ट्वंटी-20 टीम में वापसी

मोहम्मद हफीज की ट्वंटी-20 टीम में वापसी - Mohammad Hafeez, Pakistan Twenty20 Cricket Team
लाहौर। ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज की श्रीलंका के खिलाफ 26 अक्टूबर से शुरू होने वाले 3 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है।
 
37 वर्षीय अनुभवी हफीज विश्व एकादश के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज के बाद से बाहर थे, लेकिन अब वे श्रीलंका के साथ चल रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा हैं। हफीज ने पाकिस्तान के लिए अब तक 78 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 1619 रन बनाने के अलावा 46 विकेट भी चटकाए हैं। हफीज के अलावा अमर अमीन, फहीम अशरफ और आमेर यामीन टीम में बने हुए हैं। 
 
विश्व एकादश के खिलाफ टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज सोहेल खान को टीम को बाहर रखा गया है। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी टीम से बाहर हैं। उन्हें अभी फिट होने में 2 से 3 सप्ताह का समय लगेगा। 
 
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के पहले 2 मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे जबकि सीरीज का तीसरा मैच 29 अक्टूबर को लाहौर में खेला जाएगा। श्रीलंका 2009 में अपनी टीम की बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पहली बार पाकिस्तान की धरती पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बाल भवन ने जीता बुधराम राजपूत अंडर-17 खिताब