शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Azhar Ali becomes Pakistan's fifth player to complete 6000 runs
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 अगस्त 2020 (02:10 IST)

जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चौका लगाकर अजहर अली ने इतिहास रचा

जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चौका लगाकर अजहर अली ने इतिहास रचा - Azhar Ali becomes Pakistan's fifth player to complete 6000 runs
साउथम्पटन। इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान (Pakistan) टीम के कप्तान अजहर अली (Azhar Ali) ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर चौका लगाकर इतिहास रच डाला। अजहर ने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं।
 
35 वर्षीय अजहर ने तीसरे दिन रविवार को अपनी पारी का 43वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। अजहर अपने 81वें टेस्ट में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। वह 6000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पाकिस्तान के पांचवें और दुनिया के 68वें बल्लेबाज बने हैं।
 
पाकिस्तान में अजहर से पहले यह उपलब्धि यूनुस खान (118 टेस्ट, 10099 रन), जावेद मियांदाद (124 टेस्ट, 8832 रन), इंजमामुल हक़ (119 टेस्ट, 8829 रन) और मोहम्मद युसूफ (90 टेस्ट, 7530 रन) हासिल थी।
 
इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि भी : अजहर अली इंग्लैंड के खिलाफ बतौर सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले तीसरे पाकिस्तानी क्रिकेटर बन गए हैं। हनीफ मोहम्मद पहले नंबर पर (नाबाद 187 रन, लॉर्ड्‍स 1967) हैं जबकि जावेद मियांदाद दूसरे (नाबाद 153, एजबेस्टन 1992) स्थान पर हैं। अजहर अली नाबाद 141 रन बनाकर तीसरे (साउथेम्टन, 2020) स्थान पर आ गए हैं जबकि इमरान खान चौथे स्थान पर (118, ओवल 1987) हैं।
ये भी पढ़ें
धोनी में बड़े शॉट्स मारने की क्षमता थी, इसलिए शीर्ष क्रम में उतारा : गांगुली