रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ajinkya Rahane, Test Team, Vice Captain, IPL
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 मार्च 2019 (12:10 IST)

बल्लेबाजी क्रम को लेकर कभी शिकायत नहीं रहीं: रहाणे

बल्लेबाजी क्रम को लेकर कभी शिकायत नहीं रहीं: रहाणे - Ajinkya Rahane, Test Team, Vice Captain, IPL
जयपुर। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को सीमित ओवर प्रारूप में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं लेकिन एकदिवसीय में बल्लेबाजी क्रम के चौथे स्थान के बारे में वह ज्यादा सोचकर दबाव नहीं लेना चाहते। 

 
विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चौथे स्थान के लिए किसी की जगह अभी पक्की नहीं हुई है। इस बात की हालांकि बहुत कम संभावना है कि वह विश्व कप में भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के दावेदार होंगे। लेकिन 90 वनडे खेल चूके रहाणे अपनी मैचों की संख्या जरूर बढ़ाना चाहेंगे।
 
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने कहा, ‘मुझे अपनी बल्लेबाजी क्रम के बारे में कभी कोई शिकायत नहीं रही है और जहां भी मुझे मौका मिला मैंने प्रदर्शन किया है। मैं भारतीय टीम में चौथे क्रम के बल्लेबाजी के बारे में सोचकर खुद पर कोई दबाव नहीं डालना चाहता।

मैं समझता हूं कि बल्लेबाजी क्रम बहुत सारी चीजों पर निर्भर करता है। मैं भारत के लिए किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं।’
ये भी पढ़ें
रोनाल्डो यूरो क्वालीफायर्स के लिए पुर्तागाल की टीम से जुड़े