गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. After becoming an instant star in India, Sooryavanshi becomes centre of attraction in England
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (12:10 IST)

14 की उम्र, जलवा इंटरनेशनल: इंग्लैंड में छाया बिहार का बैटिंग बवंडर!

vaibhav suryavanshi autograph hindi news
रनों के प्रति अपनी बेतहाशा भूख और अद्भुत प्रतिभा के धनी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi ) इंग्लैंड में ऑटोग्राफ दे रहे हैं, सेल्फी के लिए अनुरोध मान रहे हैं और उनकी झलक के लिए खेल प्रेमी घंटों गाड़ी चलाकर पहुंच रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने रिकॉर्ड तोड़ शतक के बाद भारत में घर घर चर्चित हो चुके बिहार के 14 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अब अंडर-19 टीम (Under-19 Team) के ब्रिटेन दौरे पर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
 
उन्हें जानबूझकर मीडिया की नजरों से दूर रखा गया है लेकिन मैदान पर उनकी उपलब्धियां दुनिया के इस हिस्से में किसी की नजर से नहीं बची हैं।

ब्रिटेन में रहने वाले एक बड़े भारतीय प्रवासी समुदाय और स्थानीय लोगों की नजरें बेकेनहैम में पहले युवा टेस्ट के दौरान इस बाएं हाथ के बल्लेबाज पर टिकी थीं।
 
लाल गेंद श्रृंखला के पहले मैच के आखिरी दिन केंट काउंटी क्रिकेट मैदान पर सूर्यवंशी से ऑटोग्राफ लेने के बाद बेकेनहम के एक स्थानीय बच्चे ने कहा, ‘‘वह मेरे आदर्श हैं। मुझे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली पसंद है।’’
 
सूर्यवंशी ने 10 दिन पहले वॉर्सेस्टर में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 50 ओवर के मैच में भारत अंडर-19 के लिए 78 गेंद में 143 रन की पारी खेली थी।
 
इंग्लैंड अंडर-19 के बाएं हाथ के स्पिनर राल्फी अल्बर्ट (Ralphie Alber) वॉर्सेस्टर में सफेद गेंद के मैच और यहां युवा टेस्ट मैच का हिस्सा हैं। वह सभी प्रारूपों में इस भारतीय खिलाड़ी के आक्रामक रवैये से हैरान थे।
 
अल्बर्ट ने चौथे दिन के बाद कहा, ‘‘मैंने पूरी वनडे श्रृंखला में उन्हें (वैभव सूर्यवंशी) गेंदबाजी की। और फिर टेस्ट श्रृंखला के बाद आपको लगा होगा कि शायद वह थोड़ा धीमे हो जाएंगे, लेकिन उन्होंने इसी लय में खेलना जारी रखा। वह सही में एक अच्छे खिलाड़ी हैं।’’
 
लंदन में रहने वाले भारतीय मूल के एक जोड़े ने इस शानदार सलामी बल्लेबाज को देखने के लिए ब्रिटिश राजधानी से दो घंटे का सफ़र तय किया।
 
ब्रिटेन में सरकारी नौकरी करने वाले संजीव ने कहा, ‘‘मैं बस सूर्यवंशी के लिए आया था। मुझे उम्मीद है कि मैं उनके साथ एक तस्वीर ले पाऊंगा। ’’
 
हालांकि उनकी सेल्फी लेने की उनकी इच्छा पूरी नहीं हुई क्योंकि खेल स्थानीय समयानुसार शाम 7.30 बजे तक चला और दोनों टीमें परिणाम के लिए जोर लगा रही थीं। सूर्यवंशी को अभी लंबा सफर तय करना है इसलिए उन्हें दुनिया भर के ध्यान से निपटने का कोई रास्ता निकालना होगा।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
T20 के तूफानी किंग आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा, सबीना पार्क में आखिरी तूफान!