• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: ढाका (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (02:28 IST)

सकीबुल ने भारत को मजबूत माना

सकीबुल ने भारत को मजबूत माना -
विश्व कप क्रिकेट में भारत को करारी पटखनी दे चुकी बांग्लादेशी टीम के जोशीले युवा ऑलराउंडर सकीबुल हसन मानते हैं कि भारत पर जीत हासिल करना मुश्किल होगा, लेकिन नामुमकिन नहीं।

ग्रुप चरण की उस शानदार जीत को याद कर रोमांचित हो रहे 20 साल के सकीबुल ने ने कहा कि उनकी जवान टीम में आग और हौसला है और अगर मैदान पर उन्होंने पूरा जोर लगाया तो भारत को हराना कोई बड़ी बात नहीं।

उन्होंने कहा कि हमारे कप्तान सही कहते हैं। अगर हम पूरा जोर लगा गए तो भारत को हरा देंगे, लेकिन ऑफ स्पिन पेंकने वाले सकीबुल मानते हैं कि विश्व कप की जीत एक खास दिन का करिश्मा था और उसे ही बार-बार दोहराने के बारे में नहीं सोचना चाहिए, लेकिन भारत को फिर मुश्किल में डालने के लिए उनकी टीम अपनी खामियाँ दूर कर रही है।

सकीबुल ने कहा कि विश्व कप में हमारा अभियान अच्छा रहा, लेकिन वह गुजरी हुई बात है। आने वाली सिरीजबेहद अहम है और खिलाड़ी अपने देश के लिए फतह हासिल करने का जज्बा रखते हैं॥

स्पिन के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों की तैयारी का जिक्र करने पर सकीबुल ने कहा कि तैयारी हमेशा अच्छी होती है, लेकिन उनके बजाय हम अपने बारे में ज्यादा सोच रहे हैं। मामला बस इतना है कि हम कैसा खेलते हैं। अगर होमवर्क ही सब कुछ होता तो कोई भी टीम दूसरी के खिलाफ ज्यादा तैयारी करती और जीत जाती। लेकिन वनडे मैच तो बस एक दिन की कहानी होता है।

विश्व कप में सकीबुल ने भारत के खिलाफ 53 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा टीम की ओर से दो अन्य अर्द्धशतक भी लगाए थे और भारत को शर्मनाक हार कबूल करने पर मजबूर होना पड़ा था।

बांग्लादेश के कोच डेव व्हाटमोर इस सिरीज के बाद टीम से अलग होने जा रहे हैं। सकीबुल ने कहा कि उनकी टीम सिरीज जीतकर कोच को यादगार विदाई देना चाहती है।