शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. UPSC Examination Examination Center,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 11 जून 2017 (18:47 IST)

यूपीएससी परीक्षा दे रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर

यूपीएससी परीक्षा दे रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर - UPSC Examination Examination Center,
नई दिल्ली। संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने कहा है कि परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन यर ब्लूटूथ जैसे गजट लाने वाले उम्मीदवारों को भविष्य की परीक्षाओं की वंचित कर दिया जाएगा।
 
सिविल सेवा परीक्षार्थियों के लिए जो दिशा-निर्देश तय किए गए हैं उसमें यूपीएससी ने उम्मीदवारों से कहा है कि वे परीक्षा कक्ष के भीतर कोई कीमती सामान नहीं लाएं।
 
यूपीएससी ने कहा कि मोबाइल फोन जैसा कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, संचार के किसी दूसरे डिवाइस, लैपटॉप, ब्लूटूथ डिवाइस और कैलकुलेटर के परीक्षा कक्ष के भीतर ले जाने पर रोक होगी। उन्होंने कहा कि इन दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर उम्मीदवारों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी जिसमें भविष्य की परीक्षाओं चयन से वंचित किया जाएगा। सिविल सेवा की प्राथमिक परीक्षा  18 जून को होगी। हर साल करीब 4.59 लाख लोग इस परीक्षा में बैठते हैं। (भाषा)