Sarkari Naukri : टीचर के पदों की निकली बंपर वेकेंसियां, जानिए आवेदन प्रक्रिया
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। उत्तरप्रदेश सरकार ने 69 हजार पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती करने के लिए आवेदन मंगाए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के इन पदों को भरने के लिए यूपी सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने इस साल टीचरों की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में कुछ बदलाव किए हैं। पिछले साल शिक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था, जबकि इस बार ओएमआर शीट पर वैकल्पिक उत्तरों वाले प्रश्नों को हल किया जाएगा।
यह है शैक्षणिक योग्यता : सहायक शिक्षक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बीएड की डिग्री होनी चाहिए। खास बात यह है कि इन पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकता है, जिसने शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) पास की हुई हो।
ऐसे होगा चयन : योग्य उम्मीदवार का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में वैकल्पिक आधार पर प्रश्नों को हल करना होगा। सहायक शिक्षक के पद के लिए आवेदक को 600 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। एससी/एसटी वर्ग के लिए शुल्क में 200 रुपए की छूट दी गई है।
जानें महत्वपूर्ण तारीखें : शिक्षकों के पदों के लिए 5 दिसंबर से आवेदन मांगे हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही जमा होंगे और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग अगले साल 6 जनवरी को परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा का परिणाम 22 जनवरी को आने की उम्मीद है।