• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. UGC fake university
Written By

यूजीसी ने जारी की 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची

यूजीसी ने जारी की 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची - UGC fake university
नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश में 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है और कहा है कि इन संस्थानों से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को मिली डिग्री यूजीसी द्वारा मान्य नहीं होगी। आज यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 24 फर्जी विश्वविद्यालयों में से आठ फर्जी विश्वविद्यालय उत्तरप्रदेश और सात दिल्ली में भी हैं।

पश्चिम विश्वविद्यालय में दो फर्जी विश्वविद्यालय हैं, ये मान्यता प्राप्त नहीं हैं। सूची इस प्रकार है- बिहार-मैथिली यूनिवर्सिटी दरभंगा, दिल्ली-कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड दरियागंज, यूनाइटेड नातिओंस यूनिवर्सिटी दिल्ली, वोकेशनल यूनिवर्सिटी दिल्ली, एडीआर सेंटर जुडिशल यूनिवर्सिटी दिल्ली, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड इंजीनीयरिंग, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट, अध्यात्मिक विश्वविद्यालय कर्नाटक- बदग्नावी, सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजूकेशन सोसाइटी, केरल-सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, महाराष्ट्र- रजा अरबिक यूनिवर्सिटी नागपुर, बंगाल -इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑल्टरनेटिव मेडिसिन कोलकाता ,  इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च कोलकत्ता, उत्तरप्रदेश- वाराणसी संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी  महिला ग्राम हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ इलेक्ट्रो कॉम्पलेक्स होम्योपैथी कानपुर, उत्तरप्रदेश विश्वविद्यालय कोसीकलां  मथुरा, महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय प्रतापगढ़, इन्द्रप्रस्थ शिक्षा परिषद्, नोइडा पुड्डुचेरी - श्री बोधि एकेडमी ऑफ़ हायर एजुकेशन उड़ीसा-राउरकेला नार्थ उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी तथा नवभारत शिक्षा परिषद राउरकेला शामिल हैं। (वार्ता)