मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. JEE Main 2021 Fourth Session Postponed till August
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 जुलाई 2021 (21:33 IST)

JEE Mains 2021 : चौथे चरण की परीक्षा टली, अब 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच होगी

JEE Mains 2021 : चौथे चरण की परीक्षा टली, अब 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच होगी - JEE Main 2021 Fourth Session Postponed till August
नई दिल्ली। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेंस के चौथे संस्करण को स्थगित कर दिया गया है और अब यह परीक्षा 26 अगस्त से 2 सितंबर के बीच होगी। केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
उन्होंने कहा कि यह फैसला इस अहम परीक्षा के बीच विद्यार्थियों को चार सप्ताह का समय देने के लिए किया गया है। इससे पहले जेईई-मेंस परीक्षा के चौथे सत्र को 27 जुलाई से 2 अगस्त के बीच आयोजित करने का प्रस्ताव था। जेईई (मेंस) परीक्षा के चौथे सत्र के लिए अबतक 7.32 लाख उम्मीदवार अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।
 
प्रधान ने ट्वीट किया कि विद्यार्थी समुदाय की भारी मांग और उम्मीदवारों को अधिकतम प्रदर्शन करने में मदद के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जेईई (मेंस) परीक्षा 2021 के दो सत्रों के बीच चार हफ्ते का अंतर रखने की सलाह दी थी। इसी के तहत जेईई (मेंस)-2021 परीक्षा का चौथा सत्र अब 26,27, 31 अगस्त और एक व दो सितंबर को आयोजित किया जाएगा। जेईई (मेंस)-2021 परीक्षा के चौथे सत्र के लिए अबतक 7.32 लाख उम्मीदवार अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। मंत्री ने कहा कि जेईई-मेंस चौथे सत्र के लिए पंजीकरण जारी है और पंजीकरण की तारीख 20 जुलाई तक बढ़ाई जाएगी।
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की वरिष्ठ निदेशक साधना पराशर ने कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के चलते इस बार 232 के बजाय 334 शहरों में परीक्षा की कराई जाएगी। प्रत्येक शिफ्ट में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 660 से बढ़ाकर 828 कर दी गई हैं।’’
 
शिक्षा मंत्रालय ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि जेईई- मेंस की लंबित परीक्षा (तीसरे और चौथे संस्करण) 20-25 जुलाई और 27 जुलाई से दो अगस्त के बीच कराई जाएगी। हालांकि विद्यार्थियों ने इस कदम का यह कहकर विरोध किया था कि दोनों संस्करणों के बीच महज दो दिन का अंतर है।
 
जेईई-मेंस परीक्षा साल में चार बार कराई जा रही है ताकि कोरोना वायरस से प्रभावित मौजूदा शैक्षणिक सत्र विद्यार्थियों के लिए लचीला हो और वे अपने अंक में सुधार कर सके।

परीक्षा का पहला चरण फरवरी में और दूसरा चरण मार्च में आयोजित किया गया था। तीसरा और चौथा चरण अप्रैल और मई में प्रस्तावित था लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर की वजह से स्थगित कर दिया गया।
ये भी पढ़ें
क्या Punjab Congress में हो जाएगी दो फाड़! सिद्धू के बाद कैप्टन ने भी अपने करीबी मंत्रियों-सांसदों की बुलाई