मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. IT companies
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 (17:04 IST)

इंदौर में आईटी में मिलेंगे अवसर

इंदौर में आईटी में मिलेंगे अवसर - IT companies
इंदौर। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो यहां जून में एक और आईटी पार्क शुरू हो जाएगा। करीब 50 करोड़ रुपए की लागत से बने परिसर के उद्घाटन के दौरान इसमें 24 कंपनियां अपना कामकाज शुरू करेंगी। मध्यप्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम (एमपीएकेवीएन) के प्रबंध निदेशक (एमडी) कुमार पुरुषोत्तम ने गुरुवार को बताया कि शहर के खंडवा रोड पर नए आईटी पार्क का उद्घाटन जून में करने की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि 2 लाख वर्गफुट पर बनाए गए नए आईटी पार्क में फिलहाल 24 कंपनियों को जगह बेची गई है। इनमें से अ​धिकांश कंपनियां स्थानीय युवाओं ने शुरू की हैं।

ये कंपनियां पहले चरण में कुल मिलाकर करीब 1,500 लोगों को रोजगार देंगी। जिस जगह नया आईटी पार्क शुरू होना है, उसके ठीक पास क्रिस्टल आईटी पार्क विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) के रूप में वर्ष 2012 से चल रहा है। क्रिस्टल आईटी पार्क सूबे का पहला आईटी सेज है जिसे एमपीएकेवीएन ने ही विकसित किया है। इंदौर के सेज विकास आयुक्त कार्यालय के एक आला अधिकारी ने बताया कि क्रिस्टल आईटी पार्क में फिलहाल 13 कंपनियां चल रही हैं और यह 1,914 लोगों को रोजगार दे रहा है। (भाषा)