शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. Civil Services Exam : No proposal to give another chance to aspirants who could not take exams in 2020, says Govt
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (19:32 IST)

Civil Services Examination : 2020 में सिविल सेवा परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को नहीं मिलेगा एक और मौका

Civil Services Examination : 2020 में सिविल सेवा परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को नहीं मिलेगा एक और मौका - Civil Services Exam : No proposal to give another chance to aspirants who could not take exams in 2020, says Govt
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि 2020 में सिविल सेवा परीक्षा में शामिल नहीं हो सके उम्मीदवारों को एक और अवसर देने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।
 
उनसे सवाल किया गया था कि क्या सरकार सिविल सेवा परीक्षा के उन सभी उम्मीदवारों को एक और अवसर मुहैया कराने पर विचार कर रही है जो 2020 में परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे। सिंह ने इसके जवाब में कहा, ‘जी, नहीं। ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।’
 
संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है तो तीन चरणों- प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार- में होता है।

इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईएफएस) सहित अन्य अधिकारियों का चयन किया जाता है।
ये भी पढ़ें
कोरोना की तीसरी लहर से बचाव में संपूर्ण समाज की भूमिका आवश्यक