मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. CBSE Releases Class 10, 12 Board Exam Date Sheet
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (15:12 IST)

CBSE ने किया 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान

CBSE ने किया 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान - CBSE Releases Class 10, 12 Board Exam Date Sheet
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान रविवार को कर दिया।
 
12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल के बीच तथा 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 21 फरवरी से 29 मार्च के बीच होंगी।
 
सीबीएसई ने परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पर्याप्त वक्त देते हुए परीक्षा से सात सप्ताह पहले की परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है।
 
बोर्ड ने कहा कि परीक्षा की तिथियां इस प्रकार से तय की गई हैं कि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से इनकी कोई टकराव न हो।

पिछले वर्ष बोर्ड को कक्षा 12वीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा की तारीख बदलनी पड़ी थी, क्योंकि इसी दिन जेईई मुख्य परीक्षा भी थी।
 
परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर संयम भारद्वाज ने कहा कि डेटशीट तैयार करते वक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रवेश कार्यक्रम का भी ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि परिणामों की घोषणा जून के पहले सप्ताह में की जाएगी।