MPPSC में जुड़े 59 नए पद, अब 389 पदों के लिए आयोजित की जाएगी परीक्षा
भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2019 में 59 नए पदों को जोड़ा गया है। अब 389 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
MPPSC ने मंगलवार को नए पदों को जोड़ने की सूचना जारी की। वाणिज्यिक कर विभाग, श्रम विभाग व सहकारिता विभाग के द्वितीय और तृतीय श्रेणी के तहत 59 नए पदों को जोड़ा गया है। एमपी-पीएससी द्वारा 14 नवंबर को जारी किए गए नोटिफिकेशन में पदों की संख्या 330 थी।