स्मार्टफोन को ऑनलाइन बेचने के लिए ऐप
जयपुर। मोबाइल ऐप इंस्टाकेश ने पुराने स्मार्टफोन को ऑनलाइन बेचने की सुविधा शुरू की है। दिल्ली और राजस्थान में यह सुविधा शुरू हो चुकी है आने वाले दिनों में गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर में इसे शुरू किया जाएगा।
इंस्टाकेश ऐप के संस्थापक प्रतीक गोयल के अनुसार, यह ऐप स्मार्टफोन की कीमत तय करेगा और यदि ग्राहक उस कीमत पर सहमत हैं तो राशि उसके खाते में जमा हो जाएगी। कम्पनी का कर्मचारी फोन लेकर जाएगा।
गोयल ने बताया कि ऐप के माध्यम से अब तक नौ हजार लोग अपने स्मार्टफोन बेच चुके हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली और राजस्थान में यह सुविधा शुरू हो चुकी है आने वाले दिनों में गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और जम्मू कश्मीर में इसे शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत में सात करोड़ पुराने स्मार्टफोन का असंगठित बाजार प्रतिवर्ष 35 प्रतिशत की तेजी से बढ़ रहा है। (भाषा)