• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना वायदा में मामूली गिरावट
Written By
Last Modified: सोमवार, 11 मई 2020 (15:15 IST)

कमजोर वैश्विक संकेतों से सोना वायदा में मामूली गिरावट

Gold
नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते वायदा बाजार में सोमवार को सोना 0.05 प्रतिशत गिरकर 45,789 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। इस दौरान विदेश से कमजोर रुख के बाद प्रतिभागियों ने बिकवाली की।
 
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 23 रुपए या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,789 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।
 
इसी तरह अगस्त डिलीवरी के लिए सोना 49 रुपए या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,008 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर आ गया। न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.42 प्रतिशत गिरकर 1,706.70 डॉलर प्रति औंस पर था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
साइकल से बिहार जा रहे मजदूर को कार ने मारी टक्कर, मौत