सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. share market
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (10:00 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में मिलाजुला रुख

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में मिलाजुला रुख - share market
मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों का रुख सावधानी भरा रहने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में मिलाजुला रुख देखा गया।
 
मुंबई शेयर बाजार 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में तेजी देखी गई। इसकी वजह रुपए में सुधार और घरेलू संस्थागत निवेशकों की लिवाली रही। यह 11.37 अंक यानी 0.03% चढ़कर 34,485.75 अंक के पास चल रहा है।
 
पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 97.39 अंक की तेजी देखी गई थी। इसी तरह निफ्टी भी मामूली तौर पर सुधरकर 10,344.05 अंक पर चल रहा है। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया भी 18 पैसे मजबूत होकर 73.88 पर पहुंच गया।
 
आरंभिक आंकड़ों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों के बीच लिवाली का दौर चला। सोमवार को उन्होंने 1,974 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि विदेशी निवेशकों ने 1,805 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री की।