सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 अक्टूबर 2018 (16:31 IST)

बिकवाली के दबाव में बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के

बिकवाली के दबाव में बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के - Bombay Stock Exchange
मुंबई। डॉलर की तुलना में भारतीय मुद्रा की जारी गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से हताश निवेशकों की बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को अफरातफरी मच गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी दोनों में दो-दो फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।


बुधवार को लाल निशान में रहने वाले सेंसेक्स की शुरुआत आज गिरावट में 35,820.53 अंक से हुई। अपराह्न में कारोबार के दौरान यह 1.97 फीसदी यानी 707.05 अंक लुढ़ककर 35,268.58 अंक पर आ गया। रुपया आज सुबह तेज गोता लगाता हुआ 73.81 रुपए प्रति डॉलर के नए निचले स्तर पर आ गया, जिससे निवेश धारणा नकारात्मक हो गई।

निफ्टी की शुरुआत भी गिरावट में 10,645.75 अंक से हुई। यह अपराह्न में 2.03 प्रतिशत यानी 220.35 अंक टूटकर 10,637.90 अंक पर आ गया। सबसे अधिक बिकवाली का दबाव ऊर्जा समूह पर रहा, जिसके सूचकांक में सर्वाधिक 4.24 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा टेक, तेल एवं गैस और आईटी समूह में भी बिकवाली हावी रही।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, बाजार पर 10 साल के बांड के यील्ड में नौ आधार अंकों की तेजी और रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक के प्रति निवेशकों की सतर्कता का असर भी है। बांड यील्ड नौ फीसदी बढ़कर 8.20 प्रतिशत हो गया है। शेयर बाजार में अभी उठापटक जारी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के सिंध और ब्लूचिस्तान में भूकंप के झटके, जान-माल का नुकसान नहीं