शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी गिरा
मुंबई। शेयर बाजार में गुरुवार की सुबह अच्छी नहीं रही। कारोबार की शुरुआत के कुछ मिनटों के भीतर ही सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा लुढ़क गया तो निफ्टी में भी 150 अंकों की गिरावट आई। सेंसेक्स 35521.73 और निफ्टी 10754 पर खुला था। शेयर बाजार में आई इस भारी गिरावट के लिए कमजोर होते रुपए को जिम्मेदार बताया जा रहा है।
रुपए के नए सर्वकालिक निचले स्तर पर आने, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से बाजार में उथल-पुथल है। आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों के बढ़ने की आशंका को भी गिरावट के लिए जिम्मेदार बताया गया है।
शुक्रवार को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के नतीजे आने के बाद बाजारों को नई दिशा मिलेगी। भारतीय रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा बैठक बुधवार को शुरू हुई। इससे निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया। मौद्रिक नीति समिति ब्याज दरों में चौथाई प्रतिशत की और वृद्धि कर सकती है।
डॉलर के मुकाबले रुपया हर दिन कमजोर होता जा रहा है। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर 73.70 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स बुधवार को 550 अंक टूटकर बंद हुआ था।