शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance Industries rights issue
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 मई 2020 (19:43 IST)

रिलायंस राइट्स इश्यू से निवेशकों की चांदी, शुक्रवार को अंतिम मौका

रिलायंस राइट्स इश्यू से निवेशकों की चांदी, शुक्रवार को अंतिम मौका - Reliance Industries rights issue
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट इश्यू की राइट्स एंटाइटेलमेंट (आरई) की खरीद फरोख्त में गुरुवार को निवेशकों ने जमकर चांदी काटी। रिलायंस आरई का शेयर बाजार में कुल 3.4 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। रिलायंस आरई में एक दिन में होने वाली यह सबसे अधिक शेयरों की ट्रेडिंग है। शुक्रवार को रिलायंस आरई में कारोबार का आखिरी दिन है। कारोबार 20 मई से शुरू हुआ था।
 
शेयर बाजार में रिलायंस के राइट्स एंटाइटेलमेंट के वॉल्यूम वेटिड औसत मूल्य यानी VWAP ने नई ऊंचाइयों को छुआ। VWAP गुरुवार को 221.51 रहा। यह पिछले दिन का कारोबारी मूल्य से 23.2 प्रतिशत ज्यादा दर्ज किया गया। रिलायंस के राइट्स एंटाइटेलमेंट की कीमत में यह अब तक की सबसे बड़ी छलांग है। अब तक 11.1 करोड़ शेयरों का कारोबार हो चुका है। इसकी कीमत 2,150 करोड़ आंकी गई है।   
 
रिलायंस का राइट इश्यू 3 जून को बंद हो रहा है जबकि आरई में खरीद-फरोख्त बस 29 मई तक की जाएगी। आरई के बंद होने के बाद इनका अंतिम निपटारा किया जाएगा। इसके बाद निवेशक को 3 जून को 1257 रुपए की पहली किस्त का 25 प्रतिशत 314.25 रुपए का भुगतान करना है।
 
आंवटन के बाद और शेयरधारक के खाते में 11 जून तक शेयर क्रेडिट करने के उपरांत 12 जून से आंशिक भुगतान वाले राइट इश्यू में 12 जून से कारोबार शुरू होगा।
 
रिलायंस 15 शेयर पर एक शेयर राइट इश्यू के तहत दे रही है। शेष 75 प्रतिशत में से 25 अगले वर्ष मई और शेष 50 प्रतिशत नवंबर में अदा करना है।
ये भी पढ़ें
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस : लॉकडाउन के दौरान सैनेटरी सामान की कमी के कारण बढ़ी महिलाओं की परेशानी