मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. reliance agm 2020 live updates
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 जुलाई 2020 (15:32 IST)

Reliance AGM 2020 : Reliance लांच करेगा 5G, Jio TV+ का हुआ ऐलान

Reliance AGM 2020 : Reliance लांच करेगा 5G, Jio TV+ का हुआ ऐलान - reliance agm 2020 live updates
मुंबई। देश के सबसे धनी उद्योगपति मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्री की 43वीं ऐनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में बुधवार को कहा कि भारत की सबसे पहली क्लाउड-आधारित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जियोमीट को शुरू होने के कुछ ही दिनों के भीतर 50 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया। 500 अलग-अलग जगहों से इसमें 1 लाख शेयर होल्डर इसमें शामिल हुए। रिलायंस एजीएम से जुड़ी खास बातें...


03:06 PM, 15th Jul
-ईशा अंबानी ने कहा कि रिलायंस फाउंडेशन प्लैटफॉर्म वर्चुअल ओपीडी सेवाएं प्रदान करने के लिए JioHealthHub प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहा है। इसने COVID-19 पॉजिटिव रोगियों के लिए होम क्वारंटाइन सेवाओं को भी लॉन्च किया है, ताकि वे अपने घरों से ही अच्छी स्वास्थ्य सेवा पा सकें।
-जियो का एजुकेशन प्लैटफॉर्म Embibe भारत में क्वालिटी टीचर्स की कमी को पूरा करने का काम करेगा। 
-मुकेश अंबानी ने कहा कि गूगल और जियो मिलकर एंड्रॉयड आधारित स्‍मार्टफोन ऑपरेटिंग सिसटम बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। 

02:53 PM, 15th Jul
-मुकेश अंबानी ने कहा, 'जियो प्लैटफॉर्म्स ने 20 स्टार्टअप साझेदारों के साथ 4जी, 5जी, क्लाउड कंप्यूटिंग, डिवाइसेस और OS, बिग डेटा, AI, AR/VR, ब्लॉकचेन, नेचुरल लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग और कंप्यूटर विज़न जैसी तकनीकों में विश्व स्तरीय क्षमताओं का निर्माण किया है।
-अगले तीन सालों में जियो आधे अरब मोबाइल ग्राहकों, एक अरब स्मार्ट सेंसर्स और 5 करोड़ घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों को जोड़ेगी।

02:48 PM, 15th Jul
-आकाश अंबानी ने कहा कि सेट टॉप बॉक्‍स के Jio App Store के जरिये कोई भी यूजर विभिन्‍न प्रकार के ऐप्‍स जैसे एंटरटेनमेंट, एजुकेशन, हेल्‍थ, कूकिंग, योग, गेमिंग, धर्म आदि एक्‍सेस कर सकते हैं।
-आकाश अंबानी ने AGM में JioTV+ को पेश किया।
-उन्होंने कहा कि JioTV+ में विश्‍व की 12 अग्रणी OTT कंपनियों के कंटेंट उपलब्‍ध होंगे। इनमें Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Voot, SonyLiv, Zee5, JioCinema, JioSaavn, YouTube कई अन्‍य ऐप्‍स शामिल हैं।

02:36 PM, 15th Jul
Jio Platforms ने 5G समाधान तैयार कर लिया है और स्‍पेक्‍ट्रम की उपलब्‍धता के साथ ही इसका ट्रायल शुरू हो जाएगा। मुकेश अंबानी ने 5G समाधान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्पित को करते हुए कहा कि यह आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है।

02:36 PM, 15th Jul
हम यूएई की एआईडीए और मुबादला व सऊदी अरब की पीआईएफ का हमारे महत्वपूर्ण साझेदारों के रूप में स्वागत करते हैं। वे जो लेकर आए हैं, वह धन से कई अधिक है। वे हमारी अर्थव्यवस्था की अपार विकास क्षमता में विश्वास लेकर आए हैं।

02:35 PM, 15th Jul
हमारे पास तकनीकी और वित्तीय क्षेत्र के जाने-माने निवेशकों से निवेश आया है। इनमें सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिस, केकेआर और टीपीजी शामिल हैं। इनका सर्वश्रेष्ठ तकनीक और विकास उद्यमों में सफल निवेश का इतिहास रहा है।

02:35 PM, 15th Jul
सेमी-कंडक्टर इंडस्ट्री के दिग्गज इंटेल और क्वालकॉम डिजिटल इकोसिस्टम के दिल हैं। रिलायंस भारत और भारतीयों के लिए नए उत्पादों को विकसित करने के लिए इनके साथ काम करेगी।

02:28 PM, 15th Jul
मुकेश अंबानी ने कहा Jio प्लेटफॉर्मस में Google 33737 करोड़ में 7.7 फीसदी हिस्सा खरीदेगी

02:20 PM, 15th Jul
मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने 2000 करोड़ से ज्‍यादा का निर्यात किया है। सबसे ज्‍यादा जीएसटी (69372 करोड़ रुपए) देने वाली कंपनी है रिलायंस।

02:19 PM, 15th Jul
मुकेश अंबानी ने कहा कि कोरोना वायरस एक बड़ी चुनौती बनकर आया है और भारत व विश्व तेजी से रिकवर करेगा और अच्छी ग्रोथ प्राप्त करेगा। 

02:17 PM, 15th Jul
मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो मीट भारत का पहला और एकमात्र क्लाउड बेस्ड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप है। सिर्फ दो महीने में ही यंग जियो प्लेटफॉर्म टीम ने इसे तैयार किया है। इस ऐप की रिलीज के कुछ दिन बाद इसे 50 लाख लोगों द्वारा डाउनलोड कर लिया गया।

02:09 PM, 15th Jul
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी निवेशकों को फ्यूचर प्लान की जानकारी दे रहे हैं
ये भी पढ़ें
भोपाल में यौन शोषण मामले का मुख्य आरोपी कश्मीर से गिरफ्‍तार, SIT का गठन