गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. RBI NEFT Digital Payments
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 अगस्त 2019 (14:58 IST)

RBI का फैसला, NEFT पर मिलने वाली है बड़ी सुविधा

RBI का फैसला, NEFT पर मिलने वाली है बड़ी सुविधा - RBI NEFT  Digital Payments
मुंबई। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से खुदरा लेन-देन आसान बनाने के लिए रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दिसंबर से नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर (NEFT) की सुविधा सभी दिन चौबीसों घंटे देने का फैसला किया है।
 
केंद्रीय बैंक की बुधवार को समाप्त 3 दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के बाद जारी विकास एवं नियामक नीति बयान में यह बात कही गई है। वर्तमान में एनईएफटी की सुविधा सभी बैंक कार्यदिवसों पर सुबह 8 से शाम 7 बजे तक उपलब्ध होती है।
 
आरबीआई ने जारी बयान में कहा कि जैसा कि भुगतान प्रणाली विजन 2021 दस्तावेज में कहा गया है कि रिजर्व बैंक दिसंबर से एनईएफटी की सुविधा 24X7 आधार पर उपलब्ध कराएगा। इससे देश की खुदरा भुगतान प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने वाले विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी