मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. petrol diesel
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 अगस्त 2021 (09:02 IST)

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव

लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव | petrol diesel
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों पर बने दबाव के बावजूद आज शुक्रवार को लगातार 3रे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत रहीं। मंगलवार को इन दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑइल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.49 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 88.92 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

 
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 88.92 रुपए प्रति लीटर पर रहा। अमेरिकी बाजार में गुरुवार को कारोबार की समाप्ति के समय ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 1.18 डॉलर प्रति बैरल टूटकर 71.07 डॉलर प्रति बैरल तक और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.92 डॉलर प्रति बैरल नरम होकर 67.42 डॉलर पर आ गया था। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।
 
देश के 4 बड़े महानगरों में आज दिल्ली में पेट्रोल 101.94 व डीजल 88.92, मुंबई में पेट्रोल 107.52 व डीजल 96.48, चेन्नई में पेट्रोल 99.20 व डीजल 93.52 तथा कोलकाता में पेट्रोल 101.82 में डीजल 91.98 प्रति लीटर के भाव रहे।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
Kabul Blast : ISIS खोरासान ने ली काबुल एयरपोर्ट के बाहर ब्लास्ट की जिम्मेदारी