• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Import of Gold and Silver in Corona time
Written By
Last Updated : रविवार, 18 अक्टूबर 2020 (10:51 IST)

कोरोना इफेक्ट : 6 माह में 57% घटा सोने का आयात, क्या हुआ चांदी का हाल...

कोरोना इफेक्ट : 6 माह में 57% घटा सोने का आयात, क्या हुआ चांदी का हाल... - Import of Gold and Silver in Corona time
नई दिल्ली। सोने का आयात चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) के दौरान 57 प्रतिशत घटकर 6.8 अरब डॉलर या 50,658 करोड़ रुपए रहा है। इसी तरह अप्रैल-सितंबर के दौरान चांदी का आयात भी 63.4 प्रतिशत घटकर 73.35 करोड़ डॉलर या 5,543 करोड़ रुपए रह गया।

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 महामारी के बीच मांग में गिरावट के चलते सोने के आयात में कमी आई है। उल्लेखनीय है कि सोने का आयात देश के चालू खाते के घाटे (कैड) को प्रभावित करता है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 15.8 अरब डॉलर या 1,10,259 करोड़ रुपए रहा था।

सोने और चांदी के आयात में कमी से देश का चालू खाते का घाटा कम हुआ है। आयात और निर्यात के अंतर को कैड कहा जाता है। अप्रैल-सितंबर में कैड घटकर 23.44 अरब डॉलर रह गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 88.92 अरब डॉलर रहा था।


भारत दुनिया के सबसे बड़े सोना आयातकों में से है। यहां सोने का आयात मुख्य रूप से आभूषण उद्योग की मांग को पूरा करने के लिए किया जाता है। भारत सालाना 800 से 900 टन सोने का आयात करता है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 55 प्रतिशत घटकर 8.7 अरब डॉलर रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति ट्रंप ने दी चेतावनी, डेमोक्रेटिक की जीत से Corona Vaccine में होगी देरी...