मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Hyundai Motor India
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 अगस्त 2019 (18:35 IST)

जीएसटी दर में कमी के बाद हुंदै का ई-वाहन कोना 1.58 लाख रुपए सस्ता

Hyundai Motor India। जीएसटी दर में कमी के बाद हुंदै का ई-वाहन कोना 1.58 लाख रुपए सस्ता - Hyundai Motor India
नई दिल्ली। हुंदै मोटर इंडिया ने अपनी पहली बैटरी चालित एसयूवी कोना की कीमत में 1.58 लाख रुपए की कमी की शुक्रवार को घोषणा की।
 
वाहन कंपनी ने कहा कि इस तरह के वाहनों पर जीएसटी में कमी का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए यह निर्णय किया गया है। इस मॉडल की कीमत अब 23.71 लाख रुपए की होगी। इससे पहले कंपनी ने कार की कीमत 25.3 लाख रुपए घोषित की थी।
 
हुंदै मोटर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि कोना इलेक्ट्रिक की नई कीमत 1 अगस्त 2019 से प्रभावी हो गई है। कंपनी ने कहा कि उसे इस मॉडल के लिए 152 बुकिंग प्राप्त हुई। कार की बिक्री 11 शहरों में 15 डीलरों के जरिए की जाएगी।
 
इससे पहले टाटा मोटर्स ने टिगोर ईवी के दाम में 80,000 की कमी की गुरुवार को घोषणा की थी। पिछले सप्ताह उच्चाधिकार प्राप्त जीएसटी परिषद ने ई-वाहनों पर जीएसटी की दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का निर्णय किया था। परिषद ने ई-वाहन चार्जर पर भी जीएसटी को घटाकर 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत करने का फैसला किया है।