डॉलर में तेजी से सोना 20 रुपए चढ़ा, चांदी 525 रुपए लुढ़की
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही नरमी के बीच डॉलर में रही तेजी के कारण घरेलू स्तर पर दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 20 रुपए चढ़कर 39,440 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि चांदी 525 रुपए लुढ़ककर 45,675 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी के बाद मुनाफावूसली हुई है जिससे कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई है।
लंदन एवं न्यूयॉक से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना हाजिर शुक्रवार को 5.85 डॉलर उतरकर 1,463.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.70 डॉलर गिरकर 1,469.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.13 डॉलर फिसलकर 16.84 डॉलर प्रति औंस पर रही।