• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold Silver Global Markets
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (15:41 IST)

सोने के दाम घटे, चांदी भी फिसली

सोने के दाम घटे, चांदी भी फिसली - Gold Silver Global Markets
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में नरमी देखी गई। सोना 290 रुपए टूटकर सात सप्ताह के निचले स्तर 28,980 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी 200 रुपए फिसलकर 38,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
इस साल 18 मई के बाद पहली बार सोना 29 हजार से नीचे उतरा है। मान जा रहा था कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद सोने के दाम बढ़ेंगे, क्योंकि नई कर व्यवस्था में पीली धातु पर तीन प्रतिशत कर की दर तय की गई है। पहले यह दो प्रतिशत थी, लेकिन कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक दबाव के साथ जीएसटी के बाद ग्राहकी में कमी आ गई है जिससे कीमतें प्रभावित हुई हैं। गत 1 जुलाई के बाद चार कारोबारी दिवसों में सोना 480 रुपए लुढ़क चुका है।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 2.80 डॉलर की नरमी के साथ 1,224.50 डॉलर प्रति औंस रह गया। हालाँकि भविष्य में मांग आने की उम्मीद में अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 4.7 डॉलर चमककर 1,225.1 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के जून की बैठक के विवरण में महंगाई और इसके अर्थव्यवस्था पर प्रभाव को लेकर अधिकारी दो मत थे। इससे सोने को बहुत ज्यादा समर्थन नहीं मिल रहा है। साथ ही उत्तर कोरिया को लेकर जारी तनाव का असर भी अब न के बराबर रह गया है। इससे सोने को समर्थन देने वाले कारक नहीं मिल रहे हैं जिससे इसके दाम घटे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर टूटकर 16.03 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मोबाइल नंबर से ऐसे जुड़वाएं आधार, जानें प्रक्रिया...