शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. link mobile number with Aadhar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जुलाई 2017 (16:58 IST)

मोबाइल नंबर से ऐसे जुड़वाएं आधार, जानें प्रक्रिया...

मोबाइल नंबर से ऐसे जुड़वाएं आधार, जानें प्रक्रिया... - link mobile number with Aadhar
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने नए सिम कार्ड के आधार को अनिवार्य कर चुका है। मोबाइल नंबर को आधार से भी जोड़ा जा रहा है। टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने ग्राहकों मैसेज भी भेजना शुरू कर दिया है। सिम को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2018 है। दूरसंचार विभाग ने भी सर्विस प्रोवाइडरों को ग्राहकों से E-Kyc लेने को कहा था।
 
हालांकि इसे लेकर ग्राहकों में ऊहापोह की स्थिति भी बनी हुई है। कई ग्राहकों ने बताया कि ग्राहकों के मोबाइल नंबर को आधार से जोड़ने के लिए रिचार्ज करने वाले दुकानदार पैसे भी ले रहे हैं। हालांकि इसके लिए सबसे आसान प्रक्रिया है कि आपके पास जिस टेलीकॉम ऑपरेटर की सिम हो, वहां के आउटलेट पर जाकर आप आसानी से मोबाइल नंबर को आधार से जुड़वा सकते हैं। आउटलेट पर आपके इसके लिए किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाएगा।