• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold, Silver
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 मई 2018 (19:27 IST)

आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी से सोना 100 रुपए चढ़ा

आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी से सोना 100 रुपए चढ़ा - Gold, Silver
नई दिल्ली। सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला शुक्रवार को लगातार 6ठे दिन जारी रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए की बढ़त के साथ 32,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो इसका 2 सप्ताह का उच्चस्तर है। स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सतत खरीदारी से सोने में तेजी आई।
 
 
औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 330 रुपए की बढ़त के साथ 41,000 रुपए के स्तर को पार कर 41,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने कहा कि मौजूदा शादी-ब्याह के सीजन की वजह से स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली तथा विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से यहां सोने में तेजी रही।
 
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.01 प्रतिशत बढ़कर 1,321.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16.69 डॉलर प्रति औंस रही। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 100-100 रुपए के लाभ से क्रमश: 32,400 और 32,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह 25 अप्रैल के बाद इसका उच्चस्तर है। पिछले 5 सत्रों में सोना 320 रुपए मजबूत हुआ है। गिन्नी के भाव 24,800 रुपए प्रति 8 ग्राम पर कायम रहे।
 
सोने की तर्ज पर चांदी हाजिर 330 रुपए की बढ़त के साथ 41,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलीवरी के भाव भी 330 रुपए की बढ़त के साथ 40,400 रुपए प्रति किलोग्राम रहे। चांदी सिक्का लिवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा और बिकवाल 76,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नोकिया के फीचर फोन पर कैशबैक देगी आइडिया