सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Nokia Feature Phone
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 मई 2018 (19:29 IST)

नोकिया के फीचर फोन पर कैशबैक देगी आइडिया

नोकिया के फीचर फोन पर कैशबैक देगी आइडिया - Nokia Feature Phone
नई दिल्ली। प्रमुख दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर ने नोकिया के फीचर फोन की खरीद पर 600 रुपए तक का कैशबैक देने की घोषणा की है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह पेशकश नोकिया 105, नोकिया 130 और नोकिया 150 फीचर फोन खरीदने वाले आइडिया ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।
 
 
इसके तहत आइडिया ग्राहकों को 12 महीने तक हर माह 100 रुपए का सामूहिक रिचार्ज कराना होगा जिस पर उन्हें 28 दिन की वैधता के साथ 50 रुपए का टॉकटाइम कैशबैक के रूप में मिलेगा। इस तरह से ग्राहक को 12 महीने में कुल 600 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
 
कंपनी का कहना है कि उसके सभी नए व मौजूदा ग्राहकों के लिए यह पेशकश 31 जुलाई तक है। इसके अनुसार नोकिया 105 का मूल्य 999 रुपए, नोकिया 130 का 1599 रुपए व नोकिया 150 का मूल्य 1950 रुपए है। (भाषा)