शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold prices up by Rs 25
Written By
Last Updated : मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019 (17:19 IST)

सोना 25 रुपए महंगा, चांदी 150 रुपए चमकी

सोना 25 रुपए महंगा, चांदी 150 रुपए चमकी - Gold prices up by Rs 25
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच वैवाहिक मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 25 रुपए चमककर 34,475 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 150 रुपए उछलकर 41700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 2.40 डॉलर बढ़कर 1,313.85 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.4 डॉलर की गिरावट में 1,317.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका के मजबूत रोजगार आंकड़ों के दम पर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और सोने के सबसे बड़े आयातक देश चीन में एक सप्ताह के अवकाश के कारण पीली धातु की मांग कमजोर पड़ गई है। 
 
इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की घोषणा तथा अमेरिका और चीन के व्यापार समझौते की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना के कारण सुरक्षित निवेश में निवेशकों का रुझान घटा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.025 डॉलर बढ़कर 15.86 डॉलर प्रति औंस पर रही।
 
स्थानीय बाजार में पीली धातु की जेवराती माँग में सुधार से सोना स्टैंडर्ड 25 रुपए चमककर 34,475 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चढ़कर 34,325 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी पिछले दिवस के 26,100 रुपए पर स्थिर रही।
 
चाँदी हाजिर 150 रुपए बढ़कर 41,700 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चाँदी वायदा भी 255 रुपए चढ़कर 40,695 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली दो दो हजार रुपए प्रति सैकड़ा उतर कर क्रमश: 78 हजार और 79 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहे।
ये भी पढ़ें
मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक शुरू होने के साथ शेयर बाजारों में मामूली बढ़त