गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. gold price decrease
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 मई 2017 (15:38 IST)

सोना चार महीने के निचले स्तर पर, चांदी भी टूटी

सोना चार महीने के निचले स्तर पर, चांदी भी टूटी - gold price decrease
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर ग्राहकी उतरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 170 रुपए टूटकर चार महीने से ज्यादा के निचले स्तर 28 हजार 550 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 225 रुपए की गिरावट के साथ करीब 13 महीने के निचेल स्तर पर 38 हजार 350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
 
सोने में 29 अप्रैल के बाद लगातार सातवें कारोबारी दिवस गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान यह एक हजार रुरुपए सस्ता हो चुका है। वहीं, चांदी 1 मई के बाद लगातार छठे कारोबारी दिवस कमजोर पड़ी है। इस दौरान इसकी कीमत 2050 रुपए टूट चुकी है। 
 
पिछले सप्ताह की बड़ी गिरावट के बाद आज वैश्विक स्तर पर सोने में मामूली तेजी लौटी है। सोना हाजिर 1.50 डॉलर की बढ़त में 1,230.55 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.60 डॉलर चढ़कर 1230.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में यूरोपीय संघ के समर्थक इमैनुएल मैक्रॉन की विजय से डॉलर की तुलना में यूरो में आए उछाल के कारण पीली धातु को बल मिला है। यूरो के दबाव में डॉलर के कमजोर पड़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत बढ़ी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.06 डॉलर चढ़कर 16.35 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
घर बनाना सस्ता हुआ, एसबीआई ने घटाई ब्याज दर