• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Gold at the highest level
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 (17:04 IST)

जेवराती मांग से सोना उच्चतम स्तर पर, चांदी में गिरावट

जेवराती मांग से सोना उच्चतम स्तर पर, चांदी में गिरावट - Gold at the highest level
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच खुदरा जेवराती मांग आने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चमककर तीन माह के उच्चतम स्तर 31,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान हालांकि औद्योगिक मांग में नरमी आने से चांदी 20 रुपए की गिरावट में 38,080 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।


लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1.85 डॉलर की तेजी में 1,208.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.70 डॉलर की बढ़त में 1,213.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने से पीली धातु की चमक बढ़ी हुई है। इसके अलावा अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ युद्ध की तीव्रता घटने की संभावना से निवेशकों ने डॉलर की खरीद कम करके सुरक्षित निवेश को तरजीह देनी शुरू कर दी है। अमेरिका और चीन ने एक-दूसरे के आयात पर टैरिफ तो लगाया है, लेकिन उसकी कम दरों से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

हालांकि अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक के मद्देनजर निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं, जिससे इसकी बढ़त सीमित रही। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.11 डॉलर की बढ़त के साथ 14.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पुलिसकर्मियों पर जबरदस्त दबाव, अप्रैल के बाद से 30 ने छोड़ी नौकरी