सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. gold and silver prize
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (14:51 IST)

सोना सस्ता हुआ, चांदी में भी गिरावट

सोना सस्ता हुआ, चांदी में भी गिरावट - gold and silver prize
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही तेजी के बावजूद घरेलू खुदरा जेवराती मांग की सुस्ती रहने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 190 रुपए 29,860 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 200 रुपए लुढ़ककर 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आर्थिक एजेंडे को लेकर आशंकित विदेशी निवेशकों ने जोखिम भरे निवेश से किनारा करते हुए पीली धातु को तरजीह दी है। इसके अलावा स्पेन के बार्सिलोना में गुरुवार रात वैन द्वारा रौंदे जाने से कम से कम 13 पर्यटकों की मौत और 100 से अधिक के घायल होने से भी निवेशकों का भरोसा जोखिम भरे निवेश में घट गया है।
 
विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी रही। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 4.25 डॉलर की मजबूती के साथ 1,292.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.3 डॉलर की बढ़त में 1,299.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
वैश्विक स्तर पर चांदी में भी तेजी रही। चांदी हाजिर 0.08 डॉलर की बढ़त में 17.09 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी। हालांकि, डॉलर भी अभी दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में मजबूत है, लेकिन ट्रंप की आर्थिक नीतियों से इसे भी झटका लगने की आशंका है। डॉलर की मजबूती और स्थानीय स्तर पर सुस्त खुदरा जेवराती मांग रहने से घरेलू स्तर पर सोने की कीमतों पर दबाव बना रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
तनाव या कुछ और! भारत में चीनी स्मार्टफोन की बिक्री घटी...