• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Fonpe, POS equipment, startup Fonpe
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (00:38 IST)

फोनपे ने पेश किया नया सस्ता पीओएस उपकरण

Fonpe
बेंगलुरु। सरकार की डिजिटल इंडिया पहल को ध्यान में रखते हुए स्टार्टअप फोनपे ने ब्लूटूथ तकनीक पर आधारित एक नया प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) उपकरण बुधवार को पेश किया।
 
कंपनी का कहना है कि स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया यह पीओएस तुलनात्मक रूप से काफी किफायती है जो छोटे कारोबारियों के लिए उपयोगी साबित होगा। इसके अनुसार, इस नए पीओएस उपकरण की कीमत सिर्फ 699 रुपए है, जबकि सामान्य पीओएस की लागत 5000 रुपए है।
 
फोनपे के सीईओ समीर निगम ने कहा कि इस नए उपकरण का समूचा डिजाइन भारत में किया गया है। उन्होंने कहा कि इस साल के आखिर तक इसका निर्माण भी भारत में शुरू हो जाएगा। (भाषा)