मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Facebook will buy stake in Jio platforms
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 जून 2020 (08:43 IST)

Jio platforms में जादू होल्डिंग्स के माध्यम से हिस्सेदारी खरीदेगा Facebook

Jio platforms में जादू होल्डिंग्स के माध्यम से हिस्सेदारी खरीदेगा Facebook - Facebook will buy stake in Jio platforms
नई दिल्ली। जियो प्लेटफॉर्म्स (Jio platforms) में फेसबुक ( Facebook) 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी अपनी एक नई इकाई जादू होल्डिंग्स के माध्यम से खरीद रही है। फेसबुक ने पिछले महीने ही जियो प्लेटफॉर्म्स में इस निवेश की घोषणा की थी।

फेसबुक ने अप्रैल में कहा था कि वह 5.7 अरब डॉलर (43,574 करोड़ रुपए) के निवेश से जियो प्लेटफॉर्म्स में 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा।

फेसबुक के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी जादू होल्डिंग्स (सीमित उत्तरदायित्व कंपनी-एलएलसी) ने इस संबंध में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग को दस्तावेज सौंपे दिए हैं।

जादू होल्डिंग्स का गठन अमेरिका में मार्च 2020 में किया गया है। यह भारत या दुनिया के किसी अन्य देश में कोई कारोबार नहीं करती है। इसका मकसद जियो प्लेटफॉर्म्स में अल्पांश हिस्सेदारी खरीदना है। इसी के साथ जियो प्लेटफॉर्म्स, व्हाट्सएप इंक और रिलायंस रिटेल लिमिटेड ने एक अलग साझेदारी की है।
रिलायंस रिटेल ने ‘जियोमार्ट’ नाम से एक नया ई-मार्केटप्लेस शुरू किया है। यह ग्राहकों को छोटी दुकानों और किराना दुकानों से जोड़ता है। इसे बाद में व्हाट्सएप के साथ जोड़ने की योजना है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका में गांधी की प्रतिमा विरूपित, भारतीय दूतावास ने दर्ज कराई शिकायत