सोना-चांदी चमके, 3 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में सोने-चांदी के तीन महीने से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 175 रुपए चमककर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 33,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 250 रुपए उछलकर करीब तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 37,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
वैश्विक स्तर पर सोमवार को सोना 1,327.90 डॉलर प्रति औंस को छूने में कामयाब रहा था जो इस साल 27 फरवरी के बाद का उच्चतम स्तर है। मंगलवार को हालांकि यह 1.40 डॉलर की गिरावट में 1,323.20 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा आज भी एक डॉलर की बढ़त में 1,328.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध गहराने के कारण निवेशक पूंजी बाजार की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जानी वाली पीली धातु का रुख कर रहे हैं। इससे सोने की कीमतों में तेजी आई है।