जेवराती खरीदारी से सोना हुआ महंगा, चांदी भी उछली
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच कम भाव पर हुई खुदरा जेवराती खरीदारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 140 रुपए चमककर 32,970 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 235 रुपए की छलांग लगाकर 38,960 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पीली धातु में मजबूती बनी हुई है। लंदन का सोना हाजिर 2.25 डॉलर चमककर 1,305.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.80 डॉलर की तेजी के साथ 1,305.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.05 डॉलर की तेजी के साथ 15.36 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।