जेवराती मांग में सुस्ती से सोना लुढ़का, चांदी रही स्थिर
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही घटबढ़ के बीच स्थानीय जेवराती मांग की सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 20 रुपए लुढ़ककर 33,430 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी 39,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही।
डॉलर के दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बने रहने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं पर दबाव रहा। लंदन का सोना हाजिर 0.52 डॉलर की गिरावट में 1,287.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 4.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,287.35 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि डॉलर के मजबूत होने से सोने पर दबाव बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 15.09 डॉलर प्रति औंस पर टिकी रही।