सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 31 जनवरी 2019 (16:58 IST)

कमजोर ग्राहकी से सोना फिसला, चांदी में मामूली बढ़त

कमजोर ग्राहकी से सोना फिसला, चांदी में मामूली बढ़त - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्‍ली। वैश्विक स्तर पर सोने में मामूली तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती ग्राहकी कमजोर रहने से गुरुवार को सोना हाजिर 70 रुपए फिसलकर 34 हजार रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। चार दिन बाद सोने में गिरावट आई है। इन चार कारोबारी दिनों में यह 860 रुपए चमककर बुधवार को 34,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा था। वहीं चांदी पांच कारोबारी दिवसों में 1,400 रुपए की छलांग लगा चुकी है। गुरुवार को यह 20 रुपए की बढ़त के साथ 41,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।


विदेशी बाजारों में बुधवार को आठ महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर 1,323.34 डॉलर प्रति औंस को छूने वाला सोना हाजिर गुरुवार को 1.45 डॉलर की बढ़त में 1,320.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 10 डॉलर चढ़कर 1,325.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान में ब्याज दरों में वृद्धि के बारे में चुप्पी से यह संकेत मिलता है कि वह इसकी गति धीमी कर सकता है। इससे डॉलर पर दबाव रहा और पीली धातु की चमक बढ़ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 16.01 डॉलर प्रति औंस पर स्थर रही।