सामान्य जेवराती मांग से सोना रहा स्थिर, चांदी में चमक बढ़ी
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ने के बावजूद घरेलू जेवराती मांग सामान्य रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 31,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर टिका रहा। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी आने से हालांकि चांदी की चमक बढ़ी और यह 380 रुपए की छलांग लगाकर 37,740 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से विदेशी बाजारों में पीली धातु में आज भी बढ़त रही। लंदन का सोना हाजिर 6.90 डॉलर की बढ़त के साथ 1,237.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.10 डॉलर की बढ़त में 1,242.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बातचीत को अब निवेशक सशंकित होकर देख रहे हैं। उनका मानना है कि मात्र 90 दिन में दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की जमीन तैयार नहीं हो सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी आज 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 14.19 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।