गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Delhi Sarafa Bazar
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (14:50 IST)

आभूषण निर्माताओं की मांग से सोना चमका, चांदी भी उछली

आभूषण निर्माताओं की मांग से सोना चमका, चांदी भी उछली - Delhi Sarafa Bazar
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ने के बीच आभूषण निर्माताओं की ओर से मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 390 रुपए की तेज छलांग लगाकर 31850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी भी 800 रुपए की तेजी के साथ 37360 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।


दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने से विदेशी बाजारों में पीली धातु की चमक तेज हुई है। लंदन का सोना हाजिर 8.40 डॉलर की बढ़त के साथ 1,230.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 10.30 डॉलर की बढ़त में 1,236.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अर्जेंटीना में सार्थक रही बातचीत से डॉलर में गिरावट दर्ज की गई है। निवेशक पिछले कई माह से अमेरिका-चीन विवाद को देखते हुए डॉलर में निवेश कर रहे थे, लेकिन ट्रंप और जिनपिंग की वार्ता से पीली धातु में निवेशकों का रुझान बढ़ गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी आज 0. 24 डॉलर की तेजी के साथ 14.39 डॉलर प्रति औंस पर रही।