सोना सस्ता हुआ, चांदी में भी गिरावट
वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में करीब एक प्रतिशत की गिरावट के कारण सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 125 रुपए फिसलकर 29,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी भी इतनी ही टूटकर 38 हजार 950 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों में लौटी तेजी से सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने पर दबाव रहा। सोना हाजिर 11.55 डॉलर लुढ़ककर 1,245 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 9.7 डॉलर टूटकर 1,246.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि शेयर बाजार में तेजी के कारण निवेशकों ने सुरक्षित धातु की बजाय मुनाफा देने वाले शेयर बाजार में पैसा लगाया है। साथ ही अमेरिका में इस सप्ताह जारी होने वाले विभिन्न आंकड़ों से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। वहां सप्ताह के दौरान जून के उपभोक्ता विश्वास, घरों की बिक्री, कच्चा तेल भंडार के पिछले सप्ताह के और पहली तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद के संशोधित आँकड़े जारी होने हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी हाजिर भी 0.17 डॉलर की गिरावट के साथ 16.50 डॉलर प्रति औंस रह गई। (वार्ता)