मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. ऑडी कंपनी ने क्यू5, क्यू7 के दामों की में 6 लाख रुपए की कटौती
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (22:35 IST)

ऑडी कंपनी ने क्यू5, क्यू7 के दामों की में 6 लाख रुपए की कटौती

Audi | ऑडी कंपनी ने क्यू5, क्यू7 के दामों की में 6 लाख रुपए की कटौती
नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कारों की विनिर्माता कंपनी ऑडी ने लोकप्रिय स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) क्यू5 और क्यू7 के भारतीय बाजार में 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सीमित समय के लिए इनकी कीमतों में 6.02 लाख रुपए तक की कटौती की है।
 
कंपनी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा करते एक बयान में कहा कि क्यू5 के पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करण के दाम में 5.81 लाख रुपए, क्यू7 के पेट्रोल संस्करण में 4.83 लाख रुपए और क्यू7 के डीजल संस्करण में 6.02 लाख रुपए की कटौती की गई है।
ये भी पढ़ें
चक्रवात 'महा' से दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की चेतावनी जारी